हादसे के वक्त निजी बस में सवार थी करीब 15 सवारियां थी। सभी सवारियां सुरक्षित हैं। हादसे में एक बाइक सवार घायल हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगामी कार्यवाई अमल में लाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, हादसा करीब सुबह 9:15 बजे हुआ। बस नंबर एचपी 63 बी 4539 शिमला से शोघी जा रही थी। बस में 14-15 यात्री सवार थे। बस चालक केदारनाथ का कहना है कि MLA क्रॉसिंग के पास मोड़ पर एक तेज रफ़्तार बाइक सवार रॉन्ग साइड से आया और बस से टकरा गया।
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उसका बैलेंस बिगड़ गया। बस बिना पलटे खाए खाई में गिर गई। जिस वजह से सवारियों को चोटें नहीं आईं। गनीमत यह रही कि पेड़ों ने बस को गहरी खाई में गिरने से रोक लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
इस दौरान बाइक सवार घायल हुआ है और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलते ही हादसे के तुरंत बाद पुलिस व बचाव टीमें मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
बालूगंज थाने के एसएचओ के मुताबिक बाइक सवार की हालत खतरे से बाहर है, जबकि बस सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news