शिमला : 150 साल पुराने एडवांस स्टडी के भवन को खतरा, कैंपस में आई दरारें
ewn24news choice of himachal 19 Aug,2023 12:48 am
विशेषज्ञ की टीम जांच के लिए करेगी दौरा
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में इन दिनों कुदरत का कहर बरपा है। समरहिल शिव मंदिर और कृष्णा नगर में हुई त्रासदी के बाद से लोग सहमे हुए हैं। अब करीब डेढ़ सौ साल पुरानी एडवांस स्टडी की बिल्डिंग भी खतरे की जद में है।
भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (The Indian Institute of Advanced Study) के परिसर को खतरा उत्पन्न हो गया है। संस्थान के पिछली साइड लैंडस्लाइड से पूरी की पूरी दीवार गिर गई है और कई जगह दरारें आ गई हैं। साथ ही संस्थान के आगे के परिसर भी जमीन धंस गई है और आगे का डंगा धंसने की कगार पर है।
बीते दिनों की भूस्खलन की घटना में करीब डेढ़ सौ साल पुरानी एडवांस स्टडी की बिल्डिंग के आसपास जमीन धंसने से भवन भी खतरे के जद्द में है। मौके का एसडीएम शिमला भानु गुप्ता ने जायजा लिया और बताया कि जमीन धंसने के साथ भवन के परिसर में भी दरारें आ गई हैं, जिसको लेकर नगर निगम शिमला को सूचित कर दिया गया है। विशेषज्ञ की टीम यहां का दौरा करेगी उसके बाद पता चलेगा कि भवन को कितना खतरा है।
वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि समरहिल शिव मंदिर में हुई तबाही की शुरुआत भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान से हुई थी। पूरा मलबा लैंडस्लाइड के साथ शिव मंदिर पर आ गया। वाटर टैंक फटने की बात की जा रही है, लेकिन मौके पर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया है। एसडीएम ने बताया कि वाटर टैंक फटने की बात सामने आई थी, जिसमें सच्चाई नहीं है। मौके पर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया है।