समरहिल लैंडस्लाइड : शिव बावड़ी मंदिर से 500 मीटर दूरी पर एक और शव मिला
ewn24news choice of himachal 18 Aug,2023 1:50 pm
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के समरहिल के शिव बावड़ी मंदिर में हुए लैंडस्लाइड के बाद शुक्रवार को पांचवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आज सुबह एक और शव मिला है।
शव समरहिल के शिव बावड़ी मंदिर से करीब 500 मीटर दूरी पर मिला है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान शव को मलबे से निकाल रहे हैं। इसी के साथ मृतकों की संख्या अब 15 पहुंच गई है।
इससे पहले गुरुवार को HPU के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं यूआईटी के पूर्व निदेशक प्रोफेसर पीएल शर्मा का शव मिला था। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ तथा पुलिस के जवानों को मंदिर से करीब पांच सौ मीटर दूर नाले में मिट्टी के नीचे यह शव मिला।
शव की पहचान उनके साले सुभाष ने हाथ में पहनी अंगूठी से की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया। प्रोफेसर की पत्नी का शव पहले मिल ही चुका है और बेटा अभी लापता है।
पुलिस अधीक्षक संजय गांधी भी मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से परिजनों द्वारा पुलिस को दी सूचना के अनुसार 21 स्थानीय लोग लापता हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रेस्क्यू के लिए नया एक्शन प्लान भी तैयार किया गया है, जिसके मुताबिक एंड टू एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
इसके तहत पूरे प्लेस को सर्च किया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द शवों को बरामद किया जा सके। ड्रोन से एंड टू एंड फोटोग्राफी कर पिक्चर ड्रा की जाएगी। अगले 36 घंटे या 2 दिन में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे।
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर नफीस खान ने बताया कि रोज सुबह साढ़े छह बजे से सर्च ऑपरेशन शुरू होता है, रात नौ बजे तक अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने भी मौके का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि लापता लोगों को खोजने का कार्य किया जा रहा है। भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। (समरहिल)