शिमला: चंद्र कुमार से मिला करुणामूलक संघ, 15 मिनट तक की चर्चा
ewn24news choice of himachal 18 Mar,2023 11:04 pm
शिमला। हिमाचल करुणामूलक संघ करुणामूलक आधार पर नौकरी को लेकर प्रयासरत है। अब करुणामूलक् संघ की राज्य कार्यकारीणी ने मंत्रियों को ज्ञापन सौंपना शुरू कर दिया है। भूख हड़ताल के बाद अब मंत्रियों को ज्ञापन सौंपना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में करुणामूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार संघ के सदस्यों सहित आज सचिवालय में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार से मिले व करुणामूलक नौकरी बहाली के लिए एजेंडा रखा व एजेंडे पर 15 मिनट तक चर्चा की।
बता दें कि करुणामूलक संघ द्वारा पूर्व सरकार के समय भी 432 दिन का प्रदेश और देश का सबसे बड़ा आंदोलन किया जा चुका है, जिसे भूख हड़ताल का नाम दिया गया।
हिमाचल प्रदेश में नई सरकार बनते की करुणामूलक संघ द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की करुणामूलक नौकरी बहाली का एजेंडा उनके समक्ष रखा गया, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा बजट सत्र में करुणामूलक के लिए राहत देने वह अलग से बजट का प्रावधान का आश्वासन इन करुणामूलक परिवारों को दिया गया है।