शिमला : पुलिस को देख युवती ने निगला पॉलिथीन पैकेट, था चिट्टा-एंडोस्कोपी से निकाला
ewn24news choice of himachal 17 Aug,2023 11:40 pm
पुलिस स्टेशन ढली में मामला दर्ज
शिमला। प्राकृतिक आपदा के बीच हिमाचल में अपनी तरह का अनोखा मामला सामने आया है। एक आरोपी लड़की ने पुलिस को देखकर चिट्टे का पैकेट निगल लिया। बाद में डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी के जरिए पैकेट को बाहर निकाला। मामला शिमला जिला के पुलिस स्टेशन ढली का है।
बता दें कि 16 अगस्त को पुलिस स्टेशन ढली के तहत एक मामला दर्ज किया गया। सुबह लगभग 8 बजे एचसी योगेश और पीएस ढली की टीम कब्रिस्तान सुरंग के पास गश्त पर थी।
संजौली की तरफ से आ रही कार को चेकिंग के लिए रोका गया, जिसमें मुकुल शर्मा (20) पुत्र स्व. सुरेश शर्मा ग्राम दोची पीओ शालाघाट तहसील अर्की जिला, हैप्पी चंदेल (27) पुत्र स्व. प्रताप सिंह वीपीओ देहा तहसील ठियोग, सौरव पंवर (24) पुत्र स्व. सीता राम पनवार गांव मढ़न पीओ धर्मपुर तहसील ठियोग, हर्ष (22) पुत्र स्व. बलदेव गांव टिमरो पीओ जनेड़घाट तहसील जुन्गा और शाहीन सुल्तान उर्फ शालू (26) पुत्री मोहम्मद युसूफ गांव चकरोट पीओ महासू तहसील कोटखाई कार में बैठे थे।
उसी समय शाहीन सुल्तान ने अपनी जेब से एक छोटा पॉलिथीन पैकेट निकालकर मुंह में डाला और कार में रखी बोतल से पानी पी लिया और उसे निगल लिया। पूछताछ करने पर कार सवार युवकों ने बताया कि शाहीन ने चिट्टा/हेरोइन निगल ली है।
इसके बाद पुलिस आरोपी लड़की को आईजीएमसी शिमला ले गई। उसकी मेडिकल जांच की गई और आईजीएमसी में एंडोस्कोपी द्वारा उसके द्वारा निगले गए पदार्थ को निकाला गया, जिसका वजन करने पर 7.60 ग्राम चिट्टा/हेरोइन पाया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।