बिलासपुर : शिमला-धर्मशाला एनएच पर लगा दी चारपाई, बिछा दिया बिस्तर-जानें मामला
ewn24news choice of himachal 04 Dec,2023 1:14 pm
बिलासपुर के मंगरोट निवासी ने मजबूरन भूमि पर किया कब्जा
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर चारपाई लगाकर बिस्तर बिछा दिया। साथ ही पत्थर और रेहड़ी लगाकर एक लेन को बंद कर दिया गया।
दूसरी लेन से यातायात सुचारू चलता रहा। मामला बिलासपुर जिला के मंगरोट का है। नेशनल हाईवे पर अपनी भूमि का दावा करने वाले राजनकांत ने ऐसा किया है। इससे पहले भी राजनकांत ने कई बार नेशनल हाईवे पर पत्थर और रेहड़ी लगाकर उसे रोका है।
राजनकांत का कहना है कि भूमि का वापस करने के लिए कहा था, लेकिन प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूरन उसे अपनी भूमि पर कब्जा करना पड़ रहा है।
उधर, हाईवे बंद करने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया और एसडीएम ने पीड़ित परिवार को मिलने के लिए बुलाया है। बता दें कि लंबे अरसे से यह परिवार अपने हक के लिए लड़ रहा है।
अपनी जमीन पर अवैध कब्जा होते हुए परिवार बेबस नजर आ रहा है। हिमाचल में व्यवस्था परिवर्तन का दावा करने वाली सुक्खू सरकार के राज में यह परिवार व्यवस्था परिवर्तन के इंतजार में है।
राजनकांत के अनुसार मंगरोट गांव में उनकी माता के नाम से 15 बिस्वा जमीन है, उसमें से 8 बिस्वा जमीन पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा अतिक्रमण करके व अवैध कब्जा करके सड़क बनाई हुई है।
इससे उन्हें वहां पर व्यापार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने विभागीय मापदंडों के अनुसार टायरिंग न करके किसी प्रभावशाली व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए टायरिंग को आगे बढ़ाते-बढ़ाते उनकी 8 बिस्वा जमीन पर कब्जा कर लिया है और अब उनकी जमीन से कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा है।
राजनकांत इस बाबत हमीरपुर के सांसद और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी पत्र लिख चुके हैं। साथ ही आलाधिकारियों से भी मांग उठा चुके हैं।