शिमला : कोकूनाला में बह गया पुल का एक हिस्सा, पुराने पुल से हो रही आवाजाही
ewn24news choice of himachal 10 Jul,2023 8:55 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बरसात से भारी नुकसान हो रहा है। प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन के कारण अलग-अलग जगहों से भारी नुकसान के दृश्य सामने आ रहे है। शिमला जिला की बात करें तो ठियोग-हाटकोटी मार्ग ऊपरी हिमाचल को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है।
इस मार्ग पर कोटखाई के निकट कोकूनाला में बने पुल पर भी कुदरत की मार पड़ी है। भारी बारिश के चलते पुल का एक हिस्सा बह गया है जिसके चलते इस पुल पर आवाजाही बंद हो गई है।
ये पुल जुब्बल-कोटखाई को शिमला टाउन से जोड़ता है। इसी के साथ ठियोग-हाटकोटी मार्ग भी बंद हो गया था। हालांकि ठियोग-हाटकोटी सड़क पर कोकुनाला में पुराना पुल आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है।
एक तरफ भारी बारिश के चलते बागवानों की फसलें खराब हो रही हैं वहीं, सेब सीजन के चलते मार्ग अवरुद्ध होने के कारण बागवानों की चिंता बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने अभी भी तेज बारिश की आशंका जताई है जिसके चलते सावधान रहने की जरूरत है।