सुक्खू के विधायक पर भ्रष्टाचार का आरोप-पूर्व मंत्री बोले, 10 फीसदी कमीशन फिक्स
ewn24news choice of himachal 10 Dec,2023 12:40 am
इस्तीफा लेकर विजिलेंस जांच करवाने की उठाई मांग
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। सरकार 11 दिसंबर को जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। वहीं, कांग्रेस के एक विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रामलाल मार्कंडेय ने लाहौल स्पीति के कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
मार्कंडेय ने कहा है कि रवि ठाकुर पैसे की उगाही कर रहे हैं, जो भी टेंडर लाहौल स्पीति में होता है, उसमें उनका दस परसेंट फिक्स होता है। मार्कंडेय ने मुख्यमंत्री से उनका इस्तीफा लेकर विजिलेंस जांच करवाने की मांग की है।
पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री व लाहुल स्पीति से विधायक रहे रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ईमानदारी की बात करते हैं, लेकिन उनके विधायक भ्रष्टाचार की राजनीति कर रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी और जल शक्ति विभाग में दस प्रतिशत कमीशन विधायक रवि ठाकुर लेते हैं। इस तरह करोड़ों का घोटाला हुआ है। उन्होंने तो यहां तक आरोप लगा दिया कि भ्रष्टाचार के नाम पर ही यह व्यक्ति एमएलए बना है। कहा कि पैसे के लेनदेन के पूरे आंकड़े उनके पास हैं, जिन्हें वह जल्द सामने रखेंगे। मुख्यमंत्री से मिलकर उनके इस्तीफे के साथ मामले की विजिलेंस जांच की मांग करेंगे। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो उनकी पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध कर विधानसभा का घेराव करेगी।