बद्दी मामला : लंबा खिंचा लापता लोगों के परिजनों का इंतजार, रुका सर्च ऑपरेशन
ewn24news choice of himachal 06 Feb,2024 10:56 pm
केंद्र की फॉरेंसिक टीम ले रही सैंपल
बद्दी। हिमाचल के बद्दी में झाड़माजरी स्थित एनआर अरोमा परफ्यूम फैक्ट्री में आग लगने से लापता कामगारों के परिजनों का इंतजार लंबा हो जा रहा है। लापता लोगों की तलाश के लिए अभी चौथी मंजिल पर सर्च ऑपरेशन नहीं शुरू हो सका है।
घटना के बाद चंपो पत्नी सर्व दयाल निवासी बरोह कंडला चंबा, काजल पुत्री राजीन बदाऊं यूपी, काजल भारती पुत्री बली प्रसाद कुशीनगर यूपी, कल्पना अहिरवर पुत्री कैलाश अहिरवर छतरपुर एमपी लापता हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है।
हालांकि, एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है, लेकिन चौथी मंजिल पर सर्च ऑपरेशन शुरू करने हरी झंडी अभी प्रशासन से नहीं मिल पाई है। प्रशासन की हरी झंडी के बाद ही चौथी मंजिल पर सर्च ऑपरेशन छेड़ा जाएगा। केंद्र से आई फॉरेंसिक टीम मौके से सैंपल ले रही है।
आग लगने के चलते पूरा भवन अनसेफ हो चुका है। भवन की दीवारों को तोड़ा जाएगा। यह काम केंद्र की फॉरेंसिक टीम के सैंपल लेने की प्रक्रिया पूरी होने का बाद शुरू होगा।
फॉरेंसिक टीम के सैंपल लेने के चलते ही चौथी मंजिल पर सर्च ऑपरेशन रोका गया है। फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आगामी दो दिन में तीन मंजिल तक सैंपल पूरा होने की उम्मीद है।
इसके बाद दीवारों को तोड़ने का काम शुरू होगा। साथ ही चौथी मंजिल का मलबा उठाया जाएगा। चौथी मंजिल आग से बुरी तरह प्रभावित हुई है। चौथी मंजिल का एक हिस्सा ही बैठ गया है। इसका मलबा तीसरी मंजिल में भी गिरा है। चौथी मंजिल और तीसरी मंजिल में गिरे इस मलबे में लापता का सुराग लगने की संभावना है।
बता दें कि 2 फरवरी को आग लगने की घटना के बाद एनडीआरएफ ने फैक्ट्री में लापता लोगों की तलाश को सर्च ऑपरेशन छेड़ा था। तीन मंजिल तक टीम ने सर्च ऑपरेशन पूरा कर लिया है। यहां पर शौचालय में चार महिलाओं के शव मिले थे।
इसमें तीन पहचान राखी (23) पुत्री प्रेम सिंह सराई सिकंदर नरोली संभल यूपी, शशी (19) पुत्री नरेश पाल निवासी केजर कन्हैया तहसील बिलसी बदाऊं यूपी और रहनुमा (23) पुत्री कमलू निवासी गांव पलथा तहसील अवला बरेली यूपी के रूप में हुई थी।
एक शव अधिक जल जाने के कारण पहचाना नहीं जा सका था। शव की पहचान डीएनए से की जाएगी। इसके लिए डीएनए जुन्गा लैब भेजा गया है।
घटना में पांच लोगों की जान गई है। इसमें पिंकी (32) पुत्री प्रेम सिंह बिहारी कॉलोनी मदनवाला पंचकूला छत से कूदने के चलते मौत हो गई थी। चार के शव फैक्ट्री की तीसरी मंजिल के शौचालय में मिले थे।
हादसे में 29 कामगार घायल हुए हैं। इन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। मृतक पिंकी सहित ये 29 लोग आग लगने के बाद फैक्ट्री की छत से कूद गए थे। इन्हें फ्रैक्चर आए हैं।
उधर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 7 फरवरी यानी कल बद्दी में झाड़माजरी स्थित एनआर अरोमा परफ्यूम फैक्ट्री का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री नई दिल्ली से सीधा बरोटीवाला जाएंगे और वहां से झाड़माजरी रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के बाद अधिकारियों धड़कने तेज हो गई हैं।