ऊना के संजय ठाकुर सेना में बने लेफ्टिनेंट, 11 जाट रेजिमेंट में देंगे सेवाएं
ewn24news choice of himachal 09 Dec,2023 3:26 pm
आईएमए देहरादून से पासआउट हुए
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला की तहसील बंगाणा के संजय ठाकुर पुत्र राजकुमार सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। संजय ठाकुर कमीशन प्राप्त कर आज आईएमए देहरादून से पासआउट हुए हैं। वह 11 जाट रेजिमेंट में अपनी सेवाएं देंगे। वह अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के 9वें सदस्य हैं जो सेना में सेवाएं देंगे।
बता दें कि बंगाणा तहसील के गांव डोगी उपरली के संजय ठाकुर की माता का नाम बीना देवी है। इनका परिवार अभी ऊना रक्कड़ कॉलोनी फेस 4 में रहता है। संजय ठाकुर ने पहली से 10वीं तक की पढ़ाई माउंट कार्मल स्कूल ऊना से की है। 11वीं और 12वीं की शिक्षा एसएसआरबीएम ऊना से प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने डिग्री कॉलेज में दाखिल लिया, लेकिन दूसरे ही साल उनका चयन आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण के लिए हो गया। अब तीन साल का कमीशन प्राप्त करने में सफलता हासिल की है।
उनके परिवार में दादा सहित दादा के तीन भाई और पिता सहित पिता के तीन भाई भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इनके दो भाई भी सेना में हैं। एक सचिन ठाकुर पंजाब रेजीमेंट में हवलदार क्लर्क के पद पर तैनात हैं। दूसरे रणदीप ठाकुर आर्टी रेजीमेंट में मेजर के पद पर हैं।
ऐसे में संजय ठाकुर सेना में सेवाएं देने वाले इस परिवार की तीसरी पीढ़ी के नौवे सदस्य हुए। संजय ठाकुर के बड़े भाई विनय ठाकुर एसजेबीएन में इंजीनियर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संजय ठाकुर अपनी इस उपलब्धि का श्रेय खासकर अपनी दादी स्वर्गीय शीला देवी , माता-पिता और गुरुजनों को दिया है, जिन्होंने उन्हें आर्मी में जाने के लिए प्रेरित किया।