सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की गाड़ी का एक्सीडेंट, नशे में धुत्त चालक ने मारी टक्कर
ewn24news choice of himachal 18 Dec,2023 6:28 pm
हिमाचल के मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा के हैं बेटे
मुंबई। हिमाचल प्रदेश के बेटे और बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की कार का मुंबई में एक्सीडेंट हो गया है। हालांकि, राहत की बात ये है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय आयुष कार में मौजूद नहीं थे।
दुर्घटना के समय आयुष का ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। ये हादसा के मुंबई के खार जिम खाना के पास हुआ, जहां नशे में धुत्त एक कार चालक ने आयुष की कार को टक्कर मार दी। आयुष का ड्राइवर भी फिलहाल ठीक है।
बता दें कि आयुष मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा के बेटे और पंडित सुखराम के पोते हैं। आयुष की शादी सलमान की बहन अर्पिता के साथ हुई है। आयुष की गाड़ी के एक्सीडेंट की खबर सुनकर परिवार वाले घबरा गए लेकिन बाद में उनके सकुशल होने की खबर से सबने राहत की सांस ली।
आयुष पिछले कई साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। आयुष ने साल 2018 में फिल्म 'लवरात्रि' से इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्म के प्रमोशन्स के लिए सलमान खान भी आगे आए थे पर बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप साबित हुई थी।
इसके तीन साल तक आयुष को कोई काम नहीं मिला था। सलमान खान ने इन्हें अपनी ही फिल्म में कास्ट किया जिसका नाम था 'अंतिमः द फाइनल लास्ट ट्रूथ'। इस फिल्म में आयुष ने विलेन का रोल अदा किया था। इसके लिए उन्होंने काफी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी किया था। यह फिल्म भी कुछ खास लोगों को पसंद नहीं आई थी।
आने वाले समय में आयुष शर्मा जल्द ही 'रुसलान' फिल्म में नजर आएंगे। इसके लिए एक्टर ने काफी मेहनत की है। एक्शन पैक्ड इस फिल्म के लिए आयुष ने बॉडी बनाई है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news