छतराड़ी गांव के चमन शर्मा व कंचन शर्मा के घर जन्मे सजल की प्रारंभिक शिक्षा शिव शक्ति पब्लिक स्कूल छतराड़ी में हुई है। दसवीं मोंटेसरी कैमरीज राजा का बाग और जमा दो दाड़ी स्कूल से की है।
बीएससी की पढ़ाई डिग्री कॉलेज धर्मशाला से पूरी की है। सजल ने सीडीएस परीक्षा के लिए कोचिंग मिनर्वा चंडीगढ़, कर्नल नेहरू मेरठ व अमास दिल्ली से हासिल की।
गौर हो कि हिमाचल के कांगड़ा जिला के रजत कुमार ने UPSC CDS-2 परीक्षा में टॉप किया है वहीं, सोलन जिला के नमन कुमार ने सीडीएस परीक्षा पास की है।
इस साल सीडीएस इंडियन मिलिट्री एकेडमिक एग्जाम में शाहपुर गोरडा निवासी रजत कुमार ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है।
रजत ने बिना किसी कोचिंग के न सिर्फ यह परीक्षा पास की, बल्कि देश में टॉप भी किया। पिछले साल ही रजत ने राजकीय महाविद्यालय शाहपुर से 82 फीसदी अंकों के साथ बीए की परीक्षा पासकर कॉलेज में टॉप किया था।
इसके लिए रजत को छात्रवृत्ति भी मिली थी। साधारण परिवार से संबंध रखने वाले रजत के पिता प्रदीप कुमार भारतीय डाक सेवा की शाखा भानाला में कार्यरत हैं। मां बेबी गृहिणी हैं।
वहीं, अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत भराड़ीघाट के कालर-जेरी गांव के नमन कुमार ने UPSC CDS-2 परीक्षा में देशभर में 14वां रैंक हासिल किया है।
नमन के पिता नरेंद्र कुमार भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी मां ममता वर्मा गृहिणी हैं। नमन ने पहले प्रयास में ही ये परीक्षा पास की है। नमन ने भी बिना किसी विशेष कोचिंग के ये परीक्षा पास की है।