लाहौल स्पीति के काजा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, "कंगना गो बैक" के लगे नारे
ewn24news choice of himachal 20 May,2024 5:30 pm
दलाई लामा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का किया विरोध
शिमला। मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत सोमवार को जैसे ही लाहौल स्पीति के काजा में पहुंचीं तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना सहित भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाते हुए गो बैक के नारे लगाए।
दरअसल, कंगना रनौत काजा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थीं। यह इलाका भी मंडी संसदीय क्षेत्र में आता है। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, लाहौल स्पीति से भाजपा के प्रत्याशी रवि ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
कंगना के पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया और काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कंगना रनौत ने बीते समय में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिसका वह विरोध करते हैं।
हालांकि, भाजपा ने इसे राजनीतिक एंजेडा बताया साथ ही उनके काफिले पर हमले की भी बात कही है। भाजपा का दावा है कि इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं को चोट लगी है।
उन्होंने बाकायदा कार्यक्रम और रैली की अनुमति ली थी बावजूद इसके कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने की कोशिश की। मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने काजा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस हरकत की निंदा की है। जयराम ठाकुर ने कहा, "लाहौल-स्पीति में आज कांग्रेस के लोगों द्वारा हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं पर किया गया हमला दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।
कांग्रेस प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी को मिलने वाले प्रचंड बहुमत से घबरा गई है। अपनी हार निश्चित देख कर इस तरह के कायराना कृत्य पर उतर आई है।
जिस दिन से कंगना रनौत को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया गया है, उस दिन से कांग्रेस द्वारा किसी न किसी प्रकार हमारे प्रत्याशी पर निजी हमला हो रहा है। अब बात हिंसा तक पहुंच गई है।
इस तरह की घटना लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है और देवभूमि को शर्मसार करने वाली है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हिमाचल की देवतुल्य जनता ऐसे लोगों को आगामी चुनावों में अवश्य जवाब देने वाली है।"