हिमाचल : सर्किट और रेस्ट हाउस में ठहरने के लिए कमरे का किराया तय, अधिसूचना जारी
ewn24news choice of himachal 30 Jun,2023 8:06 pm
600 और 500 रुपए देने होंगे
शिमला। हिमाचल में सर्किट हाउस और रेस्ट हाउस में अब सब के लिए एक समान किराया लगेगा। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार सर्किट हाउस में 600 और रेस्ट हाउस में ठहरने के लिए 500 रुपए कमरे का किराया अदा करना होगा। विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम, मंत्री, विधायक, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, हिमाचल सरकार के अधिकारी और कर्मचारी, पूर्व विधायक, एमपी, हाईकोर्ट के जज, केंद्र सरकार कर्मचारियों व आम लोगों सब के लिए एक ही किराया होगा। गैर हिमाचलियों की बात करें तो सर्किट हाउस में 1100 तो रेस्ट हाउस में एक हजार रुपए रूम रेंट अदा करना होगा। शॉर्ट स्टे के लिए रूम रेंट का पचास फीसदी अदा करना होगा।