सिरमौर में बड़ा हादसा : खाई में गिरी कार, कॉलेज प्रोफेसर व छात्रा सहित तीन की गई जान
ewn24news choice of himachal 17 Aug,2023 9:37 pm
नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में गुरुवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जिनमें रोनहाट कॉलेज के प्रोफेसर और छात्रा के अलावा कार चालक शामिल है।
जानकारी के अनुसार हादसा लाणी बोहराड़ मार्ग पर जासवी कैंची मोड़ पर हुआ। कार (HP85-1696) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। तीनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान रोनहाट महाविद्यालय में तैनात 47 वर्षीय प्रोफेसर रमेश भारद्वाज पुत्र शिवराम निवासी बोहराड़, 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा साक्षी भारद्वाज पुत्री भरतु राम व 38 वर्षीय जयराम पुत्र स्व. सिंघा राम के रूप में हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही रोनहाट पुलिस चौकी से मुख्य आरक्षी नवीन कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिलाई भेज दिया है। हादसे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
पांवटा साहिब के डीएसपी मानविंदर ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि डॉ. रमेश भारद्वाज मौजूदा में राजकीय महाविद्यालय रोनहाट में कार्यकारी प्रधानाचार्य का कार्यभार भी संभाल रहे थे।
वहीं छात्रा साक्षी अपने मामा जयराम के साथ लाणी बोहराड़ गांव में मेहमानी में जा रही थी। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।