हिमाचल : विक्रमादित्य को शहरी विकास विभाग का भी जिम्मा, धर्माणी को TCP
ewn24news choice of himachal 03 Feb,2024 2:45 am
शिमला। हिमाचल में मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है। कुछ से अतिरिक्त विभाग लेकर अन्य को सौंपे हैं। विक्रमादित्य सिंह के पास अब पीडब्ल्यूडी के साथ अब शहरी विकास विभाग भी होगा।
राजेश धर्माणी के पास टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के साथ हाउसिंग और तकनीकी शिक्षा विभाग होगा। यादवेंदर गोमा आयुष विभाग के साथ खेल और लॉ डिपार्टमेंट का जिम्मा संभालेंगे।