HRTC बस में दो लैपटॉप का नहीं लगेगा किराया, अतिरिक्त पर चौथा हिस्सा करना होगा अदा
ewn24news choice of himachal 22 Aug,2023 12:52 pm
निगम एमडी रोहन चंद ठाकुर ने दी जानकारी
शिमला। HRTC ने सम्वाहक द्वारा यात्री के बिना सामान ले जाने के आदेश पारित किए हैं। यात्री के बिना सामान ले जाने की दरें यात्री के साथ सामान ले जाने से भिन्न हैं। पूर्व में स्मवाहक को यात्री के बिना सामान ले जाने की अनुमति नहीं थी।
एचआरटीसी (HRTC) के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट में भ्रामक जानकारी दी जा रही है कि यात्री को लेपटॉप का भी किराया देना पड़ेगा। इस संदर्भ में यह सूचित किया जाता है कि यात्री के साथ दो लैपटॉप ले जाने का कोई भी किराया नहीं देना पड़ेगा। यात्री के पास दो से अधिक लैपटॉप होने पर ही यात्री किराए का चौथा हिस्सा अतिरिक्त प्रति लैपटॉप किराया लगेगा।
इसके अतिरिक्त एचआरटीसी (HRTC) ने बस अड्डे से बस अड्डे तक पत्र/दस्तावेज/पार्सल ले जाने के आदेश दरों सहित पारित किए हैं। अब जिस बस अड्डा से दूसरे बस अड्डा तक जहां पर अड्डा इंचार्ज बैठते हैं के माध्यम से पत्र/दस्तावेज/पार्सल भेजे जा सकते हैं।