हिमाचल में रफ्तार पकड़ेंगी भर्तियां, एक हफ्ते में निकलेगा रिजल्ट- पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 05 Sep,2023 1:33 pm
कंप्यूटर के माध्यम से होंगी भर्तियां
शिमला।हिमाचल में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के भंग होने के बाद भर्तियों पर ब्रेक लगी है। सैकड़ों युवा भर्तियों के इंतजार में हैं। अभी हिमाचल लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्तियां की जा रही हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया में काफी समय लग रहा है।
ऐसे में सरकार ने हमीरपुर में हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की जगह 'राज्य चयन आयोग' स्थापित करने जा रही है। दो माह में आयोग का गठन कर भर्तियां शुरू करने का प्लान है।
वहीं, अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के बाद लंबा इंतजार न करने पड़े , इसके लिए सरकार जल्द रिजल्ट निकाले की दिशा में कार्य करने जा रही है। हमीरपुर के नादौन में सोमवार को सबल योजना के शुभारंभ पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य चयन आयोग का गठन करने के बाद परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।
भर्तियां कंप्यूटर के माध्यम से की जाएंगी। अभ्यर्थियों के परीक्षा देने के एक हफ्ते के अंदर रिजल्ट उनके हाथ में होगा। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से रिजल्ट और भर्तियां पेडिंग पड़ी हैं। ओवर एज अभ्यर्थियों को भी एक्सटेंशन दी जाएगी, ताकि वे भी पेपर भर सकें।
बता दें कि सुक्खू सरकार इस साल 10 हजार से अधिक भर्तियां करेगी। नए आयोग का गठन होने के बाद 6 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके अलावा 1200 पुलिस कांस्टेबल भी भर्ती होंगे। आगामी कैबिनेट बैठ में सरकार 3 हजार वन मित्र की तैनाती को मंजूरी देने जा रही है।