कांस्टेबल, राइफलमैन और सिपाही के पदों पर भर्ती, 45,284 हुए पद
ewn24news choice of himachal 26 Nov,2022 7:39 pm
पहले 24,369 पोस्टों पर होनी थी भर्ती
नई दिल्ली। बीएसएफ, सीआईएसएफ (CISF), सीआरपीएफ (CRPF), एसएसबी, आईटीबीपी, एसएसएफ (SSF),असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में व एसएसएफ में कांस्टेबल, असम राइफल्स में राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। आवेदन के लिए तीन दिन का समय ही बचा है। वहीं, अब पदों की संख्या भी 24,369 से बढ़कर 45,284 हो गई है। यानी अधिक युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा।
बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। इन पदों के लिए पुरुष और महिला अभ्यर्थी दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। पुरुषों के लिए 40,274 और महिलाओं के लिए 4,835 पद हैं।
इन पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट जनवरी 2023 में प्रस्तावित है। हिमाचल में हमीरपुर और शिमला में परीक्षा केंद्र होंगे। बीएसएफ में 20765, सीआईएसएफ में 5914, सीआरपीएफ में 11169, एसएसबी में 2167, आईटीबीपी में 1787, असम राइफल्स में 3153, एसएसएफ में 154 और एनसीबी में 175 पद हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।