भाजपा के प्रलोभन से बचें कांग्रेसी : राजीव शुक्ला ने दिए एकजुट रहने के निर्देश
ewn24news choice of himachal 22 Nov,2022 5:31 pm
68 प्रत्याशियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को आने वाले हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां जीत के दावे कर रही है। इसी बीच कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने सभी 68 प्रत्याशियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करके मतगणना को लेकर अहम टिप्स दिए और सभी को भाजपा के प्रलोभन से बचने को कहा है।
मीटिंग को लेकर जानकारी देते हुए कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बीजेपी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं है इसको लेकर मुख्यमंत्री लगातार बयान देते आए हैं कि अगर 25 से 28 सीट जीत कर भी बीजेपी आती है पार्टी हाईकमान सरकार बना लेगा। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए आज प्रभारी राजीव शुक्ला ने सभी उम्मीदवारों के साथ मंत्रणा की है।
सभी उम्मीदवारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं ताकि भाजपा की खरीद-फरोख्त की राजनीति न कर पाएं। भाजपा का कांग्रेसीकरण हो रहा है। अगर भाजपा ऐसा करती है तो यह प्रदेश के लोगों के साथ धोखा होगा। जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी।