हमीरपुर। हिमाचल में एक तरफ तो गर्मी कहर बरपा रही है, दूसरी तरफ जंगल की आग ने भी परेशानी में डाला है। हमीरपुर में हीरानगर के पास जंगल में लगी आग ने पानी की सप्लाई बाधित कर दी है।
जल शक्ति विभाग के हमीरपुर उपमंडल के सहायक अभियंता ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे हीरानगर के पास जंगल में लगी आग के कारण जल शक्ति विभाग को भी काफी नुकसान हुआ है। विभाग के पंप हाउस की तारें एवं अन्य उपकरण जल गए हैं।
सहायक अभियंता ने बताया कि इस कारण हमीरपुर शहर में एक-दो दिन पानी की सप्लाई बाधित रह सकती है। उन्होंने सभी शहरवासियों से इस दौरान पानी का उपयोग आवश्यकता के अनुसार ही करने तथा जल शक्ति विभाग का सहयोग करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री सुक्खू बोले - बिकाऊ विधायकों ने भाजपा का कमल ही खरीद लिया