हिमाचल : पर्यटकों को खूब भा रहा रोहतांग, शनिवार को 965 वाहन पहुंचे
ewn24 news choice of himachal 18 Jun,2023 11:50 am
कानून व्यवस्था बनाए रखने को कुल्लू पुलिस जवान मुस्तैद
कुल्लू। हिमाचल का रोहतांग दर्रा आमजन और पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। 17 जून यानी शनिवार को 965 वाहन रोहतांग पहुंचे। इस दौरान यातायात और कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए कुल्लू पुलिस जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं। कुल्लू पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें।
गर्मियों में रोहतांग सैलानियों के पहली पसंद बन गया है। मनाली आने वाला हर पर्यटक रोहतांग जरूर पहुंच रहा है। रोहतांग जाने के लिए ऑनलाइन मिलने वाले परमिट 23 जून तक बुक हो गए हैं।
बिना परमिंट बुक किए बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को अपने वाहन में जाने का मौका नहीं मिल रहा है लेकिन उन्हें आसानी से पर्यटक वाहन मिल रहे हैं।
रोहतांग सहित लाहुल के चन्द्रताल, कोकसर, जिस्पा, बारालाचा व कुंजम दर्रे में भी यूनियन के पर्यटक वाहन सेवाएं दे रहे हैं। यूनियन की ओर से पर्यटकों को बेहतरीन सेवाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस बार अधिकतर समय मनाली सहित मैदानी क्षेत्रों में मौसम ठंडा रहा है जिस कारण समर सीजन में उम्मीद से कम पर्यटकों ने दस्तक दी है। हालांकि स्तरीय होटलों ने 100 प्रतिशत के आंकड़े को छू लिया है लेकिन आम होटल 80 से 85 प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ पाए हैं।