लाहौल स्पीति के कोकसर में चट्टान से गिर कर पर्यटक महिला घायल
ewn24news choice of himachal 14 May,2023 3:17 am
पुलिस चौकी कोकसर में प्राथमिक उपचार दिया
केलांग। हिमाचल के लाहौल स्पीति जिला में गर्मियों में पर्यटकों की काफी आवाजाही होती है। पर कई बार पर्यटक एडवेंचर और फोटो आदि लेने के चक्कर में जान जोखिम में डाल देते हैं।
पुलिस स्टेशन केलांग के तहत पड़ती चौकी कोकसर के अधीन क्षेत्र में एक पर्यटक महिला कोकसर क्षेत्र में एक चट्टान पर से गिर कर चोटिल हो गई। महिला को पुलिस चौकी कोकसर में प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। महिला के बाजू पर चोट लगी है।
केलांग पुलिस ने थाना क्षेत्राधिकार में भ्रमण करने के लिए आ रहे पर्यटकों से आग्रह किया है कि उन गतिविधियों से दूर रहें जिनसे किसी अप्रिय घटना के घटित होने की आशंका हो।