ऋषि महाजन/नूरपुर। जम्मू रेलवे डिवीजन बनने के बाद पहली बार जसूर पहुंचे रेलवे जम्मू डिवीजन के डीआरएम विवेक कुमार ने नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन और निर्माणाधीन चक्की पुल का निरीक्षण किया। नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन पर उन्होंने रेल डिब्बों के भीतर जाकर निरीक्षण किया। रेल पटरियों, रेल डिब्बों की सफाई और पानी की सप्लाई आदि को जांचा। उन्होंने रेल में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या के बारे में भी जानकारी हासिल की।
बता दें कि 2022 बरसात में रेलवे चक्की पुल टूटने के बाद गाड़ियों का आवागमन नूरपुर रोड से हो रहा है। नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला के लिए दो जोड़ी ट्रेनें चल रही हैं। छोटा स्टेशन होने के कारण यहां पर कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। इसलिए डीआरएम विवेक कुमार ने उन्होंने नूरपुर रोड का दौरा किया और स्टेशन मास्टर से पूरी जानकारी हासिल की, और जो कमियां हैं, उन्हें पूरा करने का निर्देश दिया।
रेलवे जम्मू डिवीजन के डीआरएम विवेक कुमार ने खास बातचीत में कहा कि पठानकोट से रेल लाइन बंद है। उसको शुरू करवाने के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी हैं, इस बारे देखा जा रहा है। साथ ही पुल का भी निरीक्षण किया और जानकारी ली गई कि पुल का काम कितना हो चुका है। पुल को जल्द से जल्द चालू करवाने की व्यवस्था की जाएगी।
जब उन्हें पूछा गया कि रेलवे के किराया कम होने के कारण लोग छोटी रेल में यात्रा करना अधिक पसंद करते हैं, तो क्या नूरपुर रोड से जोगिंदर नगर तक अधिक ट्रेन चलाने की संभावना है। इस पर उन्होंने कहा कि पुल अप्रैल में तो नहीं चालू हो पाएगा, थोड़ा सा आगे जाएगा। फिलहाल जसूर से बैजनाथ तक दो ही ट्रेन चलेंगी। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द पुल चालू हो। ट्रेनों की संख्या बढ़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि पुल बनने के बाद पठानकोट से आवाजाही शुरू होने पर पहले की तरह ट्रेनों की आवाजाही का प्रयास होगा।
यानी पहले जितनी ट्रेन चलती थी उतनी चलाई जाएंगी। पठानकोट-जोगिंदरनगर ट्रैक को ब्रॉडगेज करने को लेकर उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर इसको लेकर विचार किया जा रहा होगा। हमारे पास अभी इसको लेकर यथास्थिति नहीं है।