ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर्स फोरम के राज्य उपाध्यक्ष पवन मोहल की अध्यक्षता में नूरपुर विद्युत मंडल के प्रांगण में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (HPPCL) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर पावर इंजीनियर की तरफ से अधिशासी अभियंता नूरपुर विकास ठाकुर ,अधिशाषी अभियंता 220 के वी जसूर संनदन कुमार, और कर्मचारी यूनियन की ओर से राज्य सगठन सचिव अश्वनी ठाकुर, विद्युत पेंशनर फोरम जवाली से रिटायर्ड एसडीओ चैन सिंह पठानिया सहित सैकड़ों कर्मचारियों इंजीनियर, पेंशनरों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर विद्युत पेंशनर्स फोरम के राज्य उपाध्यक्ष पवन मोहल ने कहा कि 10 मार्च से लापता चल रहे हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव 18 मार्च को मृत हालत में भाखड़ा बांध से मिला था। लेकिन इसके साथ ही विमल नेगी की मौत ने हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की कारगुजारी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
इसके साथ हम भी कहना चाहेंगे कF पावर कारपोरेशन के जो एमडी हैं जब वह बिजली बोर्ड में एमडी के पद पर कार्यरत थे उनकी कार्यप्रणाली को लेकर इंप्लाइज , इंजीनियर और पेंशन का जो ज्वाइंट फ्रंट बना है उन्होंने खुलकर पुरजोर विरोध किया था। उसके बाद इस एम डी को बिजली बोर्ड से हटाया गया।
अब विमल नेगी की धर्मपत्नी ने खुल्लम-खुल्ला पावर कॉरपोरेशन के एमडी हरिकेश मीणा पर आरोप लगाए। बड़े दुख की बात है कि सरकार ने इस एमडी को सस्पेंड नहीं किया है। अगर प्रदेश सरकार ने बिजली बोर्ड के ज्वाइंट फ्रंट की मांग को सीरियस लिया होता और इस एमडी को प्रदेश से बाहर भेज दिया होता तो आज विमल नेगी जी जिंदा होते।
हम इस श्रद्धांजलि समारोह के माध्यम से प्रदेश सरकार से पुरजोर मांग करते हैं कि हरिकेश मीणा को सस्पेंड कर ज्यूडिशियल इंक्वायरी या सीबीआई जांच बैठाई जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। विमल नेगी के परिवारजन को भी लगे कि सरकार ने उनकी बात का मान रखा है और सरकार के द्वारा विमल नेगी के मृत्यु को लेकर जो एफआईआर दर्ज की और पावर कॉरपोरेशन के इलेक्ट्रिकल डायरेक्टर देशराज को सस्पेंड करने की कार्यवाही के लिए धन्यवाद भी करते हैं।
इस श्रद्धांजलि समारोह के माध्यम से हम कहने से गुरेज नहीं करेंगे कि कर्मचारी, इंजीनियरों और पेंशनरों के द्वारा हमीरपुर में महापंचायत का आयोजन किया और उसमें नादौन यूनिट के प्रधान नितीश भारद्वाज जो सहायक लाइनमैन के का पद पर कार्यरत है उन्होंने बिजली बोर्ड में खाली पदों को भरने की मांग को उठाया और बोर्ड प्रबंधन वर्ग ने नितीश भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया है।
हम समस्त कर्मचारी, अधिकारी और रिटायरी माननीय मुख्यमंत्री जी से यह मांग करते हैं कि नितीश भारद्वाज के निलंबन को तुरंत प्रभाव से निरस्त करें। इस मौके पर सहायक अभियंता नूरपुर भूपेंद्र सहायक अभियंता गनोह आशीष धीमान, सहायक अभियंता 220 कब रोहित भाटिया और नूरपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी वर्ग और साथ में रिटेरी फॉर्म के मेंबर भी श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित रहे।