सिरमौर जिला में लग रहा ठीकरी पहरा, क्यों आई ऐसी नौबत, कारण जानने को पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 15 May,2023 4:53 am
30 जून 2023 तक किए जा रहे आयोजित
नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में ठीकरी पहरा लगाया जा रहा है। डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि फायर सीजन 2023-24 के दृष्टिगत वनों में आगजनी की संभावित घटनाओं को देखते हुए सिरमौर जिला में 30 जून 2023 तक ठीकरी पहरा (नाइट पेट्रोलिंग) आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ठीकरी पहरे के लिए सभी ग्राम पंचायत, अधिसूचित एरिया समिति, नगर परिषद और नगर पंचायतों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आगजनी की घटनाओं की सूचना और इस पर नियंत्रण पाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों की सहायता हेतु सभी संबंधित ग्राम पंचायतें, अधिसूचित एरिया समिति, नगर परिषद और नगर पंचायतों के प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में योग्य व्यस्क पुरुषों की सहायता से ठीकरी पहरा लगाना सुनिश्चित बनाएंगे।
डीसी ने फायर सीजन के दृष्टिगत जिला के सभी नागरिकों से सचेत रहने और वनों में आगजनी की घटना की तुरंत जानकारी अग्निशमन विभाग को देने का भी आग्रह किया है।