रेखा चंदेल/झंडूता। शहीद अश्विनी कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूता में डीपीई के पद पर कार्यरत हैं पंकज पटियाल को अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी का दर्जा मिलने पर समस्त झंडूता ब्लॉक के शारीरिक शिक्षक बधुओं ने सम्मानित किया।
यह सम्मान उनको रॉयल हाउस रूम एंड रेस्टोरेंट झंडूता में प्रदान किया गया। सर्वप्रथम उनका भव्य स्वागत किया तथा टोपी, सॉल् एक स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको शुभकामनाएं भी दी गई।
इस मौके पर चैन सिंह डीपीई डाहड़, विनीत कुमार डीपीई भरोली कला,पवन कुमार डीपीई गेहढ़वी, राकेश कुमार डीपीई सलवार ,हरीश कुमार प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा घंडीर, रमेश कुमार प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा समोह ,सुनील कुमार पीईटी बलघाड, पंकज पीईटी गाह घोड़ी, नवीन कुमार पीईटी कलोल, सुनील पीईटी बरठीं, अनिल पीईटी झंडूता, अशोक कुमार पीईटी दोकरू, संजीव पीईटी अमरपुर, संदीप पीईटी राहन पब्लिक स्कूल व कश्मीर सिंह आई पी एच विभाग से विशेष तौर पर मौजूद रहे इस मौके पर चैन सिंह , साहब हरीश कुमार , नवीन कुमार व सुनील कुमार ने शुभकामनाएं दी तथा यह भी बताया कि हमारे क्षेत्र झंडुता के लिए बहुत ही गौरव का विषय है।
इससे पहले मात्र तीन व्यक्ति ही हिमाचल प्रदेश से इस उपलब्धि को प्राप्त कर पाए हैं लेकिन पंकज कुमार शिक्षा विभाग से एकमात्र व्यक्ति हैं। वहीं, पंकज कुमार ने इस विशेष उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता, मामा व वीरेंद्र कंवर को दिया।