कंडाघाट। सोलन जिला के तहत पुलिस थाना कंडाघाट की टीम ने NDPS एक्ट के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने दो युवकों को 413 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवकों की कार से मादक पदार्थ बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 08 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए मौजूद थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि करण कुमार और शाहरुख खान, दोनों निवासी गांव बठोल, तहसील कसौली, शिमला से सोलन की ओर एक कार में आ रहे हैं और लंबे समय से चरस/भांग की अवैध खरीद-फरोख्त में लिप्त हैं। सूचना यह भी थी कि उनके पास इस समय भी भारी मात्रा में मादक पदार्थ मौजूद है, जिसे वे बेचने की फिराक में हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोका। कार की तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 413 ग्राम चरस बरामद की गई। इसके बाद दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों की कार टैक्सी डिजायर को भी कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में पुलिस थाना कंडाघाट में CASE FIR No. 124/25, dated 08.12.2025, U/S 20, 29 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों करण कुमार (22 वर्ष) और शाहरुख़ खान (30 वर्ष) को सोमवार 09 दिसंबर 2025 को माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है। दोनों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस मामले की आगे छानबीन कर रही है।