Breaking News

  • नूरपुर, शाहपुर, ऊना, हमीरपुर सहित इन क्षेत्रों में घने कोहरे का अलर्ट
  • हिमाचल : बिजली मीटर सब्सिडी को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू का बड़ा ऐलान
  • बनीखेत : मारपीट में डंगे से गिरा होटल मैनेजर-गई जान, दो पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार
  • हमीरपुर : विद्युत उपमंडल-2 के उपभोक्ता 15 जनवरी तक जमा करवाएं बिजली बिल
  • खाली पटवारियों के पदों को भरने के लिए मांगें आवेदन- 25 हजार मिलेगा मानदेय
  • बिलासपुर : एफकॉन्स जकातखाना कर्मियों के साथ गाली-गलौज, पत्थर भी मारे
  • पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के नाम से जाना जाएगा हिप्पा, सीएम सुक्खू की घोषणा
  • ठियोग में पानी सप्लाई घोटाला, एक दिन में 819 किलोमीटर दौड़ी पिकअप
  • हमीरपुर में बने साढ़े 4 लाख से ज्यादा आभा कार्ड, आप भी जल्द बनवाएं
  • Video : नए साल के पहले दिन जाखू मंदिर में लगा भक्तों का तांता, आप भी कीजिए दर्शन

मंडी संसदीय क्षेत्र में लगभग 72.32 प्रतिशत हुआ मतदान

ewn24 news choice of himachal 01 Jun,2024 5:31 pm

    मंडी। मंडी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र में जिला मुख्यालय में सायं 8 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार मतदान समाप्ति तक मतदान प्रतिशतता लगभग 72.32 प्रतिशत रही।


    धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव : 71.30 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट 



    उन्होंने बताया मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत मंडी सदर में 73.98 प्रतिशत, करसोग में 73.41 प्रतिशत, सुन्दरनगर में 74.65 प्रतिशत, नाचन में 77.47   प्रतिशत, सराज में 78.28 प्रतिशत, द्रंग में 74.13 प्रतिशत, जोगिन्द्रनगर में 68.15 प्रतिशत, बल्ह में 76.87 प्रतिशत और सरकाघाट में 66.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

    अपूर्व देवगन ने बताया कि कुल्लू जिला के आनी में 73.12 प्रतिशत, बंजार में 71.42 कुल्लू में 72.04 और मनाली में 67.42 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अतिरिक्त लाहौल-स्पिति में 74.09 भरमौर में  63.14 किन्नौर में 71.44 और रामपुर में 74.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।


    धर्मशाला  में पकड़े 4 संदिग्ध, सभी पंजाब निवासी- डिटेल में पढ़ें खबर 



    जोगिन्दर नगर में दर्ज हुआ 68.49 प्रतिशत मतदान


    आम लोकसभा चुनाव-2024 के चलते जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 68.49 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। जिसमें पुरुषों की भागीदारी 61.55 प्रतिशत जबकि महिलाओं की 75.29 प्रतिशत भागीदारी रही। मतदान प्रात: सात बजे शुरू हुआ जो निर्धारित समय सांय 6 बजे के बाद भी कुछ मतदान केन्द्रों में जारी रहा।

    जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल एक लाख 968 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें 49,946 पुरुष तथा 51022 महिला मतदाता शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान आज कुल 69158 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिसमें 30744 पुरुष तथा 38414 महिलाएं शामिल रहीं। 

    मतदान के लिए चुनाव आयोग ने जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 131 मतदान केंद्र स्थापित किये थे जिनमें तीन क्रिटीकल मतदान केंद्र शामिल हैं। पूरे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।


    हिमाचल : लेक्चरर स्कूल न्यू अंग्रेजी, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स और हिस्ट्री को लेकर अपडेट



    करसोग में 73.41 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान


    लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत 26-करसोग (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सभी 122 पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से शान्ति पूर्वक तरीके से संपन्न हो गई। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम करसोग राज कुमार ने बताया कि करसोग विधानसभा क्षेत्र में लगभग 73.41 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। 

    मतदान प्रक्रिया शान्ति पूर्वक तरीके से संपन्न होने पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम करसोग ने चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और क्षेत्र की समस्त जनता का आभार व्यक्त किया है।


    कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट के लिए 67.97 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला वोट 



    गोहर में 77.47 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला वोट


    सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि नाचन निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 77.47 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।  कुछ  जगहों पर ईवीएम में हल्की फुल्की दिक्कत आई, जिन्हें तत्काल बदल दिया गया और मतदान में अन्य कोई बाधा नहीं आई।

    एसडीएम गोहर ने बताया कि नाचन में कुल 90158 मतदाता हैं। जिसमें नाचन  क्षेत्र से 69726 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें पुरुष मतदाता 33862 तथा 35864 महिला मतदाता ने अपने मतदान का प्रयोग किया। इनमें से 77.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। 

    अब 4 जून को मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियां जवाहरलाल इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रॉग रूम में ईवीएम को जमा करवाने के लिए रवाना हो गई हैं। स्ट्रॉग रूम में ईवीएम जमा होते ही इसे सील कर दिया जाएगा और स्ट्रॉग रूम में ईवीएम कड़ी पुलिस सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगी।


    ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क के साथ वोट डालने पहुंची महिला  

    विक्रमादित्य सिंह ने शनि मंदिर में पूजा के बाद डाला वोट  

    घोड़े पर पोलिंग बूथ पहुंचे जुब्बल के बनारसी लाल 


    कांगड़ा-चंबा अग्निवीर भर्ती  : ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट घोषित

    बिलासपुर : दोस्तों के साथ सीर खड्ड में नहाने उतरा किशोर, गंवा बैठा जान

    हिमाचल : जून के पहले हफ्ते में प्रचंड गर्मी से राहत की उम्मीद, जानें अपडेट

    हिमाचल के जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 


Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather