सतपाल भारती/राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के पझौता के शाया-सनौरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। समापन अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता रूपेंद्र चौहान मुख्य अतिथि रहे। यह टूर्नामेंट पिछले 15 दिन से चल रहा था।
मुख्य अतिथि रूपेंद्र चौहान ने कहा की इस तरह के इवेंट करवाने से बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और नशे से दूरी बनी रहेगी। रूपेंद्र चौहान ने अपनी ऐच्छिक निधि से 31000 रुपए कमेटी को दिए।
टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51000 रुपए और उपविजेता को 31000 रुपए इनाम रखा था। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सेर मनोण की टीम ने जीता। सेर मनोण की टीम ने पिरन ट्राई को हराया। फाइनल मैच बड़ा मजेदार रहा। मैच का नतीजा एक रन से हुआ।
क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन कमेटी के अध्यक्ष संदीप पुजेरा ने कहा कि अगले साल भी क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसमें बड़ा इनाम रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार से बाग में एक बड़ा खेल मैदान बनाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यहां पर शाया माता का मेला भी होता है। जगह न होने के कारण हम कोई भी खेल प्रतियोगिता नहीं करवा सकते हैं। इस अवसर पर भूपेंद्र हुड्डा, ओम प्रकाश भगनाल, निशू पुंडीर, संदीप राजपूत, जीवन सिंह, आशू रपटा, दिनेश शर्मा, नरेश वर्मा, नरेश कंवर, बलविंदर और प्रेम कंवर आदि भी मौजूद रहे।