कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में पहले चैत्र नवरात्र पर बड़ा हादसा हुआ है। कुल्लू जिला के मणिकर्ण गुरुद्वारा के सामने पहाड़ी से मिट्टी व मलबे के साथ एक बड़ा पेड़ गिर गया। इससे सड़क पर खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क के आसपास खड़े स्थानीय लोग और पर्यटक भी पेड़ की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
मौके पर पाया कि गाड़ियों में सवार व्यक्ति और आसपास खड़े लोग जिसमें 3 महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हुई है। 6 लोग घायल हैं। मृतकों और घायलों में बंगलौर, असम और हरियाणा के पर्यटक शामिल हैं। घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
हादसे में मृतकों में रीना पुत्री राजा मणिकर्ण, बरशीणी पुत्री रमेश निवासी विजय नगर बंगलौर, समीर गुरंग नेपाली मूल शामिल हैं। दो पुरुष और एक महिला की पहचान नहीं हुई है।
रमेश बाबू (53) पुत्र सुदर्शन निवासी विजय नगर बंगलौर, पल्लवी रमेश (49) पत्नी रमेश बाबू निवासी विजय नगर बंगलौर, भार्गव (24) पुत्र रमेश बाबू बंगलौर, विक्रम आचार्य (42) पुत्र प्रवीर कुमार निवासी असम, टुम्पा आचार्य निवासी असम और पाराची पुत्री मधूसुदन निवासी हिसार हरियाणा शामिल हैं।
कुल्लू मणिकर्ण हादसा : 3 महिलाएं और 3 पुरुषों की गई जान, 6 घायल-जानें डिटेल