ऋषि महाजन/नूरपुर। मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर जौंटा में चलती कार में आग लग गई। कार में चालक ही सवार था। चालक ने समय रहते कार रोक दी थी और बाहर निकल आया था। कार में आग लगने के कारणों का पता तकनीकी जांच के बाद लग पाएगा।
बता दें कि शाहपुर निवासी चालक मनु राज शर्मा कार में सवार होकर शाहपुर से पठानकोट जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े बजे जौंटा में चालक ने कार के इंजन से धुआं निकलते देखे। चालक ने कार एनएच किनारे खड़ी कर दी। अंदर से ही कार का बोनट खोला। देखते ही देखते कार में आग भड़क गई।
स्थानीय लोगों ने अग्निशमन यंत्र व पानी से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार का इंजन जल चुका था।
शाहपुर निवासी चालक मनु राज शर्मा ने कहा कि कार में अचानक आग लग गई। धुआं देखकर उन्होंने कार रोक दी थी।