हरिपुर। जमीनी विवाद के बीच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर ने शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक समारोह मनाया। कार्यक्रम में गगन सिंह डोगरा मुख्यातिथि रहे और किशोरी लाल धीमान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
स्कूल की प्रधानाचार्य शीला देवी ने दोनों अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल की प्रधानाचार्य शीला देवी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और वर्ष भर की विभिन्न गतिविधियों को सभी लोगों के समक्ष रखा।
मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अनुभव, कमलजीत, पल्लवी, हरमन, मानवी, प्रिया, साक्षी, अंजलि, दीक्षा, पीयूष, सिमरन, पायल, मनप्रीत, कृतिका, रितिका, पीयूष, कनिका, रजत, तनीषा, सोनाक्षी और रजनी आदि को सम्मानित किया गया।
सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वार्षिक पारितोषिक समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। छात्रों ने पहाड़ी, पंजाबी गानों पर प्रस्तुति दी।
पानी री टंकी, रंग दे बसंती चोला, तेरी मिट्टी में मिल जावा, चाटी च मदानी ले गया, फट्टे चक दे आदि गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।
नाटी, पंजाबी डांस, सोलो सॉन्ग और गिद्दे की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं।