राजगढ़। पझौता क्षेत्र के नेहरटी भघोट गांव से संबंध रखने वाले मनीष भगनाल हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चुने गए हैं।
मनीष भगनाल इससे पहले NSUI के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और उसके बाद वह पच्छाद युवा कांग्रेस के दो बार अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
उसके बाद उन्होंने युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव के लिए नामांकन भरा था और उसमें वह तीसरे स्थान पर रहे जिसमें उन्हे 9446 वोट मिले और वह युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चुने गए।
मनीष भगनाल ने इसके लिए सभी मतदाताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमें युवा कांग्रेस को मजबूत और प्रभावी संगठन बनाने के लिए काम करना होगा।