राधिका ठाकुर/मंडी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्रेड ए (ITI) मंडी में 24 दिसंबर, 2024 को स्वराज इंजन लिमिटेड कंपनी मोहाली के लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करने आ रही है।
24 दिसंबर को इंटरव्यू होगा और साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) पास होना अनिवार्य है।
संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राजेन्द्र कटोच ने बताया कि यह साक्षात्कार युवक व युवतियों दोनों के लिए होंगे।
इसके लिए अभ्यर्थियों को दिए गए व्यवसायों में ITI (एन सी वी टी/ एस सी वी टी) में पास आउट होने वाले प्रशिक्षणार्थियों* जैसे टर्नर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीज़ल मैकेनिक, फिटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक एग्रीकल्चर, सीओई, वेल्डर, आरएसी, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, कारपेंटर और किसी भी ट्रेड में आईटीआई पासआउट अभ्यर्थियों के लिए कंपनी साक्षात्कार लेगी।
चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा आईटीआई (ITI) फ्रेशर को 12870 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। आईटीआई पास व एक से दो वर्ष अनुभव वाले अभ्यर्थियों को 13754 रुपए प्रतिमाह और आईटीआई व 3 वर्ष से ज़्यादा अनुभव वाले अभ्यर्थियों को 14794 रुपए प्रतिमाह देगी।
इसके अलावा जैसे पीएफ, ईएसआई, वेलफेयर फंड, यूनिफार्म और कैंटीन सुविधाएं रियायती दर पर दी जाएंगी। साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ 10th, ITI Mark Sheet की दो सेट प्रतिलिपियां प्रमाण पत्रों के साथ, आधार कार्ड, आईडी प्रूफ एवं 3 नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ साथ लाने होंगे।