ऊना। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा इस्तीफा मांगने के बयान पर पलटवार किया है।
ऊना में हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिन लोगों को जनता ने खारिज कर दिया, वो हमारा इस्तीफा क्या मांगेंगे। जयराम ठाकुर सीएम रहे हैं और अभी नेता प्रतिपक्ष हैं।
कम से कम सरकार में इतने सेल बना लेते, जिससे उन्हें सही सूचनाएं मिल सकतीं। कोई विधायक भी रहे तब भी उसके इतने सेल बन जाते हैं।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी को वेतन और पेंशन के लिए साढ़े 67 करोड़ रुपए जारी किए हैं। एचआरटीसी में वेतन और पेंशन की दिक्कत नहीं है। इसलिए झूठ बोला गया और अब जवाब देना आ नहीं रहा है।
चाहिए तो यह था कि झूठ बोलने पर इस्तीफा देते। मेरे पास तो साढ़े 67 करोड़ रुपए के बिल हैं, मैं तो वो जारी कर दूंगा, लेकिन झूठ बोलकर छोड़ी सत्ता मिलेगी और न ही ऑपरेशन लोटस, सीपीएस हटाकर व चोर दरवाजे से थोड़ी सत्ता मिलेगी।
मेरी जयराम ठाकुर को सलाह है कि तीन साल आराम से बैठो, रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं। आपने पूरे प्रयास कर लिए, लेकिन ये सरकार नहीं गिरने वाली है। यह सरकार पक्की है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शिमला में जगह के अभाव के चलते कुछ ऑफिस बाहर शिफ्ट किए जा रहे हैं। कामगार बोर्ड का ऑफिस हमीरपुर में लाया गया है।
अब ऊना में हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के कार्यालय खोला गया है। यह ऊना के लिए गर्व की बात है। ऊना जिला में एससी की संख्या काफी है।
इससे जुड़े कई सक्रिय नेता हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन कुलदीप कुमार होंगे। वहीं, आयोग में दो सदस्य होंगे।