राकेश चंदेल/बिलासपुर। जिला बिलासपुर श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के तहत बेहरडा चौक पर पुलिस ने एक पिकअप में अवैध रूप से बरगद की लकड़ी ले जाते हुए व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5:30 बजे पुलिस थाना कोट कहलूर की टीम ने बस्सी-गंगुवाल रोड पर बेहरडा चौक के पास नाकाबंदी लगाई हुई थी। उसी समय एक पिकअप गाडी बस्सी की ओर से आई। पुलिस टीम ने पिकअप को चेकिंग के लिए रुकवाया।
गाड़ी गगनदीप (26) पुत्र मलकीत सिंह निलवासी गांव दलेत पोस्ट ऑफिस लैहडी तहसील श्री नैना देवी जी, जिला बिलासपुर चला रहा था। गाड़ी के ऊपर लगे तिरपाल को खोलकर चेक किया तो अंगर बरगद के करीब 40-50 पीस जो करीब 4-4 फुट के पाए गए।
पिकअप का डाला बरगद की लकड़ी से भरा पाया गया। लकड़ी को लेकर जब चालक गगनदीप से परमिट मांगा गया तो वह कोई भी वैध परमिट/राहदारी पेश नहीं कर पाया।
पुलिस ने धारा 41,42 IF ACT & Sec. 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और लकड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आगामी जांच में जुटी हुई है।