ऋषि महाजन/जसूर। कांगड़ा जिला के जसूर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का स्थान बदलने को लेकर व्यापारी मुखर हो गए हैं।
इसको लेकर कस्बा जसूर के स्थानीय कारोबारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कांगड़ा-चंबा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज से मिला। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जसूर की एनएच पर स्थित शाखा को यहां से न बदले जाने की गुहार लगाई।
पूर्व पंचायत प्रधान राजेश काका व व्यापार मंडल जसूर के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव राजू के नेतृत्व में कारोबारियों का प्रतिनिधिमंडल सांसद मिला।
कारोबारियों ने बताया कि पठानकोट से जसूर के मध्य स्टेट बैंक की जसूर स्थित एकमात्र शाखा को यहां से बदले जाने पर न सिर्फ बड़ी संख्या में कारोबारी बल्कि उन लोगों को भी काफी असुविधा होगी जो नेशनल हाईवे से गुजरते इस बैंक के एटीएम आदि प्रयोग करते हैं।
जिस स्थान पर इस शाखा को बदला जा रहा है, वहां की सड़क पर रेल फाटक भी पड़ता है। ट्रेन आने पर रेलवे फाटक बंद होने से यहां लंबे जाम की स्थिति बनी रहती है।
इस बैंक के यहां से जाने से इस क्षेत्र में एकमात्र बैंक बाकी बचेगा, जबकि इसे जिस क्षेत्र में लेकर जाने का प्रस्ताव है, वहां आधा दर्जन से ज्यादा बैंक पहले से ही कार्य कर रहे हैं। सांसद ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि बैंक के उच्च अधिकारियों से इस मसले को उठाएंगे।
इस मौके पर अशोक कुमार, राजिंदर महाजन, जगदीश कुमार, मुनीश, राजीव महाजन, तिलक शर्मा, काका शर्मा, राकेश आदि कारोबारी मौजूद रहे।