रेखा चंदेल /झंडूता। रंगों के त्योहार होली के दिन बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल में एक दुखद घटना सामने आई है। पिपलूघाट के पास सीर खड्ड में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। जश्न के माहौल के बीच इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
बता दें कि युवाओं के डूबने की खबर फैलने से अफरा तफरी मच गई। निकटवर्ती गांव के निवासी शेर सिंह, उनके भाई संजीव कुमार और तिलक राज को जब पता चला तो वे भी खड्ड की तरफ भागे। शेर सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर देखा तो पता नहीं चल रहा था कि युवक कहां डूबे हैं।
उन्होंने और शेर सिंह ने खड्ड में डूबकी लगाकर तलाश शुरू की। इस दौरान एक जगह दोनों युवक इकट्ठे मिले और उन्हें बाहर निकाला गया। युवकों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे से युवक पानी में थे।
घटना की सूचना मिलने के बाद झंडूता पुलिस थाना की टीम इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक होली मनाने के बाद खड्ड में नहाने उतरे थे, लेकिन गहरे पानी में डूब गए। पुलिस थाना झंडूता के एएसआई रविन्द्र कुमार सन्धू ने बताया कि दोनों युवाओं की पहचान हो गई है।
इसमें एक युवा का नाम अश्वनी कुमार (34) पुत्र विधी चंद निवासी गांव कुठेडा तहसील झंडूता है। दूसरे की पहचान गोपाल मणी (15) पुत्र कृष्ण देव निवासी गांव मोही तहसील झंडूता के रूप में हुई है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।