कांगड़ा। होली के त्योहार पर कांगड़ा में एक दुखद हादसा हुआ है। पुराना कांगड़ा में चुंगी के पास बनेर खड्ड में दोस्तों के साथ नहाने उतरा एक युवक डूब गया। युवक पंजाब के लुधियाना का निवासी था।
जिस जगह पर ये हादसा हुआ वहां पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं लेकिन इसे अनदेखा करते हुए युवक पानी में उतर गए।
जानकारी के अनुसार, कुछ युवक पंजाब के लुधियाना से बाइक पर सवार होकर हिमाचल घूमने आए थे। युवक कांगड़ा पहुंचे तो बाइकें रोक कर बनेर खड्ड में नहाने उतर गए। नहाते हुए गहरे पानी में एक युवक डूब गया।
युवक को डूबता देख बाकी सभी घबरा गए और किसी तरह पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची।
फायरब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को खड्ड से निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है।