राकेश चंदेल/स्वारघाट। हिमाचल के बिलासपुर जिला के उपमंडल स्वारघाट के डडराना जंगल (UPF) में अवैध रूप से खैर के पेड़ काटने के मामले में वन विभाग ने तीन लोगों को पकड़ा है।
मामला 12 मार्च 2025 का है, जब वन रक्षक सुशांत ने जंगल में गश्त के दौरान दो खैर के पेड़ कटे हुए पाए। हालांकि, मौके पर कोई नहीं मिला और पेड़ वहीं पर पड़े थे।
इसके बाद वन रक्षक कृष्ण, राहुल, सुशांत, वन कार्यकर्ता राकेश और राजेश ने रातभर नजर रखी, लेकिन कोई नहीं आया। अगले दिन 13 मार्च को वन रक्षक राहुल और सुशांत ने फिर से इन पेड़ों की निगरानी की।
दोपहर करीब 2:30 बजे तीन लोग धर्म सिंह निवासी सीनवा-साधा, रवि निवासी पंगवाना और काकू निवासी नालियां-काथला वहां पहुंचे और पहले से कटे दो पेड़ों के मोटे टुकड़े उठाने लगे।
जैसे ही ये लोग तीसरा खैर का पेड़ काटने लगे, वन रक्षक राहुल और सुशांत ने घेराबंदी कर दी। वन रक्षकों को देखते ही तीनों झाड़ियों में भागने लगे, लेकिन धर्म सिंह को पकड़ लिया गया।
पूछताछ के बाद, धर्म सिंह ने फोन करके अपने दोनों साथियों रवि कुमार और हरजीत सिंह को वन परिक्षेत्र कार्यालय बुलाया, जहां दोनों को भी हिरासत में ले लिया गया।
तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना स्वारघाट में धारा 303(2), 3(5) BNS और 32, 33 भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस और वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुटे हैं।