राकेश चंदेल/बिलासपुर। कृष्णा फिजिकल फिटनेस एकेडमी, मंडी के तीन जवान साहिल गुमरा, अभय कुमार और शुभम शर्मा ने भारतीय सेना में चयनित होकर अपने सपनों को साकार किया है।
यह एकेडमी और अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। एकेडमी में छात्रों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।
एकेडमी की ओनर संतोषी शर्मा ने जानकारी दी कि नवंबर 2024 में अग्निवीर भर्ती के तहत 20 अभ्यर्थियों ने शारीरिक और लिखित परीक्षा पास की थी। अब इनकी मेरिट लिस्ट भी जारी हो चुकी है जिसमें से तीन अभ्यर्थियों साहिल, अभय और शुभम का चयन हुआ है और ये 28 अप्रैल 2025 से ट्रेनिंग के लिए रवाना होंगे।
संतोषी शर्मा ने कहा कि हम इन होनहार जवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एकेडमी को खुले अभी मात्र 6 महीने ही हुए हैं और इस दौरान अग्निवीर और पुलिस के दो बैच सफलतापूर्वक पास आउट हो चुके हैं, जिनका प्रदर्शन शारीरिक दक्षता में बेहद शानदार रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि नया बैच अप्रैल में ही शुरू हो रहा है जो भी अभ्यर्थी सेना, पुलिस या अन्य सुरक्षा बलों की तैयारी करना चाहते हैं वे तुरंत संपर्क कर सकते हैं। एडमिशन शुरू हो चुके हैं और इच्छुक अभ्यर्थी 8679563592 या 7889497597 पर संपर्क कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों की बेहतरीन शारीरिक तैयारी का श्रेय उन्होंने एक्स आर्मी रिटायर्ड विनोद कुमार को दिया जो एकेडमी में प्रशिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। कृष्णा फिजिकल फिटनेस एकेडमी की ओर से सभी चयनित युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।