राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन के अंतर्गत संतोषी आईटीआई घुमारवीं में संवाद सत्र जैम सेशन का आयोजन किया गया।
इसकी अध्यक्षता नगर नियोजक, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने नशे के उन्मूलन के लिए व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया है, जिसमें जागरूकता कार्यक्रम, परामर्श केंद्र, और कानूनी कार्रवाई जैसे विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।
मंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बनाता है, बल्कि इसका व्यापक प्रभाव परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण पर भी पड़ता है। उन्होंने छात्रों को यह संकल्प लेने का आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।
उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसा दल-दल है यदि एक बार व्यक्ति नशे की गिरफ्त में आ गया, तो इससे बाहर निकलना बहुत कठिन हो जाता है। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति की भौतिक, मानसिक और सामाजिक क्षमताओं को हानि पहुंचाता है। कहा कि नशा परिवार के आपसी संबंधों को कमजोर करता है और समाज के विकास में भी बाधा डालता है।
उन्होंने कहा कि दृढ़ निश्चय और संकल्प से नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सकती है। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत आपको नशेड़ी नहीं बना सकती, जब तक आप स्वयं इससे दूर रहने का दृढ़ निश्चय न कर लें।
उन्होंने कहा कि समाज में नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता लाने के लिए विद्यार्थियों को अपने घर, विद्यालय, कॉलेजों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
उन्होंने युवाओं, अभिभावकों और समाज के विभिन्न वर्गों से अपील की कि वे नशामुक्त हिमाचल अभियान को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नाटक और भाषण के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को उजागर किया और समाज को नशामुक्त बनाने का संदेश दिया गया।
इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों और उपस्थित जनों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।
उन्होंने ड्राइंग, पोस्टर मेकिंग,भाषण तथा नाटक में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य प्रोमिला बसु नगर परिषद अध्यक्ष घुमारवीं रीता सहगल, गुंजन संस्था से पंकज पंडित, तहसील कल्याण अधिकारी झंडुता कमलकांत शर्मा , तहसील कल्याण अधिकारी घुमारवीं रमेश नड्डा, तहसील कल्याण अधिकारी बिलासपुर बनिता बंसल सहित विभिन्न आईटीआई के प्रधानाचार्य और छात्र उपस्थित रहे।