शिमला। हिमाचल प्रदेश में नई ग्राम पंचायतों के सृजन/पुनर्गठन के लिए 709 प्रस्ताव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को प्राप्त हुए हैं। इसमें ग्राम पंचायतों के विभाजन के लिए उपायुक्तों से 672 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
वहीं, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के लिए उपायुक्तों से प्राप्त प्रस्तावों की संख्या 37 है। यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सुलह के विधायक विपिन परमार के सवाल के जवाब में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध ने मुहैया करवाई है।
ग्राम पंचायतों के विभाजन के लिए उपायुक्तों से प्राप्त प्रस्तावों की बात करें तो बिलासपुर जिले के 18, चंबा से 63, हमीरपुर से 25, कांगड़ा से 118, किन्नौर से 10, कुल्लू से 42,मंडी से 155, सिरमौर से 68, शिमला से 85, सोलन से 50 और ऊना से 38 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के लिए उपायुक्तों से प्राप्त प्रस्तावों की बात करें तो कांगड़ा जिला से 18, सोलन से 12, हमीरपुर जिला से 4, किन्नौर, मंडी और शिमला से 1-1 प्रस्ताव मिला है।