कांगड़ा। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जिला भर में जनता से प्राप्त शिकायतों के आधार पर शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में स्थित दुकानों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान 1490 किलोग्राम तंबाकू सामग्री COTPA अधिनियम के अंतर्गत बरामद की गई। इनमें कूल लिप 12 बोरी और खैनी 46 बोरी बरामद की गई है।
पुलिस ने मौके पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए COTPA अधिनियम के अंतर्गत 115 चालान कर 25,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया तथा 6 दुकानदारों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं को नशे की लत से बचाना तथा नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाना है। पुलिस द्वारा दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
तंबाकू उत्पाद नशे के गर्त में जाने का प्रथम मार्ग हैं, जो व्यक्ति को धीरे-धीरे सिंथेटिक ड्रग्स की ओर ले जाते हैं। तंबाकू का सेवन व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक स्थिति को कमजोर करता है, जिससे वह अन्य नशीले पदार्थों के प्रति आकर्षित होता है।
जनता से भी अपील की गई है कि वे नशे के विरुद्ध इस अभियान में सक्रिय सहयोग करें। यदि किसी भी व्यक्ति को अपने क्षेत्र में नशे के अवैध व्यापार या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
पुलिस द्वारा दी गई इस चेतावनी का उद्देश्य समाज को नशे के खतरे से बचाना और युवाओं को एक सुरक्षित भविष्य प्रदान करना है। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे के अवैध कारोबारियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।