मंडी। अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद हि.प्र. के महासचिव एवं राज्य प्रवक्ता चमन राही के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं सामाजिक कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल से मुलाकात की।
इन्होंने मंत्री से मिलकर अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से अक्षमों के लिए संचालित योजनाओं को लेकर चर्चा की।
चमन राही ने कहा कि योजनाओं में वरिष्ठ नागरिक, ऐसी महिलाएं जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है, परित्यकता, एकल नारी, दिव्यांगजन, कुष्ठ रोगी, ट्रांसजेंडर समुदाय को पेंशन भत्ता प्रदान करने आदि कई ऐसी योजनाएं हैं, जो सामाजिक कल्याण में मील का पत्थर साबित हो रही है।
चमन राही ने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल में इस मदों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है इसलिए हमने अंतरजातीय विवाह पुस्कार योजना में 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपए करने की मांग की। इसके साथ ही विकलांग विवाह अनुदान योजना की राशि में वृद्धि करने की मांग की।
डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल से डॉ. अंबेडकर मेडिकल एड स्कीम के तहत कैंसर, गुर्दे, लीवर, मस्तिष्क आदि के आपरेशन के लिए एक लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए करने का सुझाव दिया। अत्याचार से पीड़ितों को राहत राशि में बढ़ोतरी व जागरूकता शिविर लगाने की मांग की।
चमन राही ने डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल को यह भी बताया कि जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में एआरओ व कुछ लिपिकों के पद खाली पड़े हैं। मंडी जिला में 1 लाख 35 हजार के लगभग पेंशनर को बिना कम्प्यूटर आपरेटर के होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना भी पद खाली होने से प्रभावित हो रही है।
मंडी जिला में 13 तहसील कल्याण अधिकारी हैं, उसमें से बालीचौकी, पधर, थुनाग व सदर में पद खाली चल रहे हैं। चमन राही ने कहा कि जिला मंडी में 500 से अधिक पंचायतें होने के बावजूद भी गृह निर्माण में मात्र 160 मामले स्वीकृत हुए हैं, जिसमें 3 ओबीसी, एसटी 6 और 151 अनुसूचित जाति के शामिल हैं। उसमें बढ़ोतरी करने की मांग की गई। इस मौके पर सन्नी इपन अल्पसंख्यक वर्ग के वरिष्ठ नेता, पिछड़ा वर्ग के के बिहारी लाल नायक आदि उपस्थित रहे।