शिमला। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों का 11 फीसदी महंगाई भत्ता देय है। साथ ही महंगाई भत्ते का एरियर भी नहीं दिया गया है। सरकार का कहना है कि आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होते ही महंगाई भत्ते के एरियर का सारा भुगतान कर दिया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती के सवाल के जवाब में मुहैया करवाई है।
जानकारी दी है कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की तीन किस्त ( 01 जुलाई 2023 से 4 फीसदी, 1 जनवरी 2024 से 4 फीसदी और 01 जुलाई 2024 से 3 फीसदी कुल 11 फीसदी) देय हैं। सरकार ने 01 जुलाई 2022 व 01 जनवरी 2023 को देय महंगाई भत्ते के एरियर का अब तक भुगतान नहीं किया है।
प्रदेश की वित्तीय स्थिति के दृष्टिगत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान करने में विलम्ब हो रहा है। सरकार ने वित्तीय स्थिति बेहतर करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं और बेहतर वित्तीय प्रबंधन की प्रक्रिया जारी है। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होते ही महंगाई भत्ते के एरियर का सारा भुगतान कर दिया जाएगा।