तरनदीप सिंह/मंडी। हिमाचल के बाबा भूतनाथ मंदिर मंडी के स्वयंभू शिवलिंग पर शनिवार को तमिलनाडु में स्थित भगवान कपालेश्वर का स्वरूप मक्खन से उकेरा गया।
मान्यता है कि जो भी भक्त भगवान कपालेश्वर जी के दर्शन करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
बाबा भूतनाथ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि छोटी काशी में भक्तों ने मक्खन रूपी श्रृंगार में भगवान कपालेश्वर के रूप के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में स्थित कपालेश्वर मंदिर चारों वेदों की पूजा का केंद्र है और शुक्र पुरी के नाम से भी प्रसिद्ध है।
इसके साथ ही यहां पर 37 मीटर ऊंचा भव्य गोपुरम, देवी कर्पगंबल और 63 शैव संतों की कांस्य नक्काशी भी है।
महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि शनिवार को छोटी काशी में भक्तों को बाबा भूतनाथ के साथ भगवान कपालेश्वर के दर्शन भी हुए।