कांगड़ा। विदेश में ड्राइवर की नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक बार फिर से सुनहरा मौका है। कुवैत की ऑटोमैक कंपनी लाइट ड्यूटी ड्राइवर और हैवी बस ड्राइवर के पद भरेगी। इन पदों के लिए कांगड़ा में 15 फरवरी, 2025 को साक्षात्कार होंगे।
लाइट ड्यूटी ड्राइवर के पदों की बात करें तो चयनित युवाओं को करीब 28 हजार वेतन और ओवर टाइम मिलेगा। हैवी बस ड्राइवर के पदों के लिए करीब 25 हजार वेतन और ओवर टाइम देय होगा।
सिक्स डे वीक होगा और दिन में 9 घंटे ड्यूटी होगी। आयु सीमा 21 से 45 वर्ष चाहिए।
अभ्यर्थी के पास दो साल पुराना भारतीय वैद्य लाइसेंस जरूरी है। साथ ही अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान जरूरी है। कंपनी द्वारा आवासीय, ट्रांसपोर्ट और मेडिकल सुविधा फ्री दी जाएगी। पोसपोर्ट की वेलडिटी कम से कम दो साल होनी चाहिए। अन्य सुविधाएं कुवैत लेबर लॉ के तहत दी जाएंगी।
पासपोर्ट और शैक्षिक दस्तावेज लेकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। चयनित होने पर वीजा लगने के बाद निर्धारित शुल्क देना होगा।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हिमखंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (न्यू बस स्टैंड के पास) कांगड़ा हिमाचल प्रदेश (सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त) से संपर्क कर सकते हैं या फिर 01892-295700 व 78147-12771 पर संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।