राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल इंटक के अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 11 दिसंबर को राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जश्न हो रहा है।
इस दौरान, प्रदेश सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और उनके सकारात्मक प्रभाव को उजागर किया जाएगा।
बाबा हरदीप सिंह ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रदेश इंटक की टीम ने तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने इस अवसर पर जिला अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव रूप सिंह ठाकुर के साथ-साथ जिला महासचिव रमेश कुमार की सराहना की, जिन्होंने टीम को पूरी तरह से सशक्त और सक्रिय कर लिया है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता को भी भाग लेने की अपील की गई है, ताकि वे सरकार के सकारात्मक कार्यों से अवगत हो सकें और इसका हिस्सा बन सकें।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जिसमें जनता को सरकार द्वारा किए गए विभिन्न सुधारों और योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस दौरान सरकार की उपलब्धियों को सार्वजनिक किया जाएगा, जिससे लोग सरकार के कार्यों के प्रति अपनी सकारात्मक सोच विकसित कर सकें।
कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर भी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं और टीम ने पूरी मेहनत से इसे सफल बनाने का संकल्प लिया है। इस इस मीटिंग में कांगड़ा के जिला अध्यक्ष संजय सैनी, हमीरपुर के करमचंद जैसल, ऊना के नरेश ठाकुर और जिला बिलासपुर के सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष मौजूद थे।